संवाददाता, कोलकाता
रेलवे के इतिहास में 17 जनवरी का दिन काफी अहम बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शनिवार को मालदा टाउन से देश की प्रथम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ ही पश्चिम बंगाल के लिए कई नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. इसमें दो अमृत भारत ट्रेनें भी शामिल हैं.इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. यह अत्याधुनिक हाई-स्पीड स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच संचालित की जायेगी. ट्रेन का औपचारिक शुभारंभ मालदा टाउन से किया जायेगा. यात्रियों के लिए यह सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध रहेगी. बताया गया है कि वंदे भारत स्लीपर में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और वर्ल्ड-क्लास स्लीपर कोच हैं. रेल मंत्री ने बताया कि आमतौर पर, गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर हवाई किराया 6,000 से 8,000 रुपये के बीच होता है. कभी-कभी यह 10,000 रुपये तक भी पहुंच जाता है. वहीं, वंदे भारत स्लीपर में गुवाहाटी से हावड़ा तक थर्ड एसी का किराया मात्र 2,300 रुपये रखा गया है.
एक साथ छह नयी एक्सप्रेस और दो अमृत भारत ट्रेन की होगी शुरुआतवंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ ही रेलवे यात्रियों को छह नयी एक्सप्रेस व दो नयी अमृत भारत ट्रेनों की सौगात भी देने जा रहा है. ये नयी ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर संचालन शुरू करेंगी. नयी सेवाओं में बेंगलुरु से अलीपुरदुआर, बालुरघाट और राधिकापुर जैसे प्रमुख गंतव्य शामिल हैं. इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल और तिरुचिरापल्ली के बीच भी नयी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जायेगा. इन नयी ट्रेनों के शुरू होने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा, आधुनिक कोच और तेज कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार, साथ ही बनारस से सियालदह के बीच नयी सुपरफास्ट अमृत भारत ट्रेन की भी शुरूआत की जा सकती है, जिसका ठहराव मात्र छह स्टेशनों पर होगा. बनारस से सियालदह के बीच यह ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, पटना, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशन रुकेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने पनवेल-अलीपुरदुआर अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह साप्ताहिक ट्रेन देश के पश्चिमी हिस्से महाराष्ट्र को पूर्वोत्तर और सीमावर्ती क्षेत्र पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के कई प्रमुख रेल जंक्शनों से होकर गुजरेगी. जिनमें समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी, हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा और बक्सर शामिल हैं. इसके अलावा यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी शामिल हैं. कुल मिलाकर यह ट्रेन न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी. बल्कि व्यापार, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी नयी गति देगी.18 को जयराम बाटी तक दौड़ेगी ट्रेन
हुगली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जनवरी को श्रीरामपुर आने की संभावना है. श्रीरामपुर स्टेडियम मैदान में सभास्थल बनाये जाने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 18 जनवरी को एक सरकारी तथा एक पार्टी (भाजपा) कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही, वह वर्चुअल माध्यम से जयरामबाटी तक ट्रेन परिचालन का उद्घाटन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से इस संबंध में सकारात्मक संकेत मिल चुके हैं. तारकेश्वर–विष्णुपुर रेललाइन के जयरामबाटी स्टेशन का गुरुवार को आनन-फानन में हावड़ा डीआरएम विशाल कपूर ने निरीक्षण किया.कौन-कौन ट्रेनें होंगी शुरू
दो नयी अमृत भारत ट्रेन: पनवेल-अलीपुरदुआर अमृत भारत एक्सप्रेस (11031/11032), बनारस-सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस (22588/22587)इन नयी ट्रेनों का किया जा सकता है उद्घाटन :
16107/16108 ताम्बरम से सांतरागाछी, 16597/16598- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से अलीपुरदुआर जंक्शन, 16523/16524- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से बालुरघाट, 16223/16224- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से राधिकापुर, 20603/20604- न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल, 20609/20610- न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्लीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

