80 गाड़ियों से रोजाना निकाला जायेगा कूड़ा-कचरा बोले फिरहाद-बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड में अवैज्ञानिक तरीके से फेंका जा रहा था कूड़ा-कचरा संवाददाता, हावड़ा बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) में भू-धंसान के बाद घटना का जायजा लेने के लिए सोमवार को शहरी विकास मामलों के मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम मौके पर पहुंचे और यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी डॉ दीपाप प्रिया, पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी , कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) और हावड़ा नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में हकीम ने कहा कि यह सही है कि इस डंपिंग ग्राउंड में अवैज्ञानिक तरीके से कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा था. यही कारण है कि मिट्टी की धारण क्षमता कमजोर होती चली गयी और भू-धंसान हो गया. उन्होंने कहा कि अगले तीन साल के अंदर इस डंपिंग ग्राउंड को पूर्ण रूप से खाली करके इसे मैदान बना दिया जायेगा. जल्द ही इस ग्राउंड को खाली करने का काम शुरू होगा. रोजाना 80 गाड़ियों से कूड़े-कचरे को निकालकर दूसरी जगहों पर फेंका जायेगा और वहां इस कूड़े-कचरे की प्रोसेसिंग की जायेगी. इसके लिए एक प्रोसेसिंग यूनिट बनेगी. यह दो महीने के अंदर बनकर तैयार हो जायेगी. कोलकाता के मेयर ने कहा कि मंगलवार को शहरी विकास मंत्रालय में एक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में हावड़ा नगर निगम और बाली नगरपालिका के अधिकारियों को शामिल रहने के लिए कहा गया है. हावड़ा शहर में कितनी सड़कें बदहाल स्थिति में हैं और किन-किन जगहों पर सड़क किनारे खुला वैट है, इसकी एक सूची मांगी गयी है. हकीम ने कहा कि कूड़े-कचरे के कारण डंपिंग ग्राउंड की मिट्टी पूरी तरह से फट गयी है और इसी वजह से धंसान हुई था. इसलिए इस ग्राउंड को खाली कराना ही उचित होगा. बता दें कि, प्रोफेसर साधन कुमार घोष ने स्थिति को भयावह बताते हुए अविलंब इस डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा-कचरा फेंकने पर रोक लगाने के लिए कहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

