बारासात. उत्तर 24 परगना के हाबरा स्थित हाबरा समवाय कृषि उन्नयन समिति लिमिटेड नामक एक सहकारी बैंक का मैनेजर परिवार समेत डेढ़ करोड़ रुपये गबन कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, इलाके की रहनेवाली फरीदा बीबी और उनके पति रबीउल हक हाबरा के मानिकतला में अनवर बेरिया समवाय कृषि उन्नयन समिति लिमिटेड नामक एक सहकारी बैंक चला रहे थे. समवाय बैंक के मैनेजर फरीदा बीबी, उनके पति रबीउल हक सहित परिवार के सभी सदस्य बैंक के सारे पैसे लेकर फरार हो गये हैं. सैकड़ों ग्राहकों का पैसा था, इस घटना से ग्राहक चिंता में डूबे हैं. सोमवार को ग्राहकों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि किसी के एक लाख, तो किसी के डेढ़ लाख, तो किसी के पांच लाख तो किसी के दस लाख रुपये डूब गये. इस तरह से बैंक के सैकड़ों ग्राहकों के पैसे डूब गये है. इस संबंध में बारासात पुलिस जिला की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखड़िया ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गयी है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है