कोलकाता. केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में दो बांग्लादेशी दो साल से अधिक समय से अवैध रूप से रह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने विफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कोई कार्रवाई नहीं की. मजूमदार ने दावा किया कि पुलिस उदासीन बनी रही, क्योंकि ऐसे लोग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक हैं. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों के बांग्लादेशी पहचान पत्रों की प्रतियों के साथ एक लिखित शिकायत दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंसीहारी थाने में दी गयी है. पूर्व अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में बंसीहारी क्षेत्र के लालपुर गांव के निवासी फिरोज मियां द्वारा पुलिस में लगभग दो साल पहले दर्ज करायी गयी शिकायत की एक प्रति साझा की. उन्होंने दावा किया : दक्षिण दिनाजपुर जिले के अंतर्गत बंसीहारी थाने में दो बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बार-बार लिखित शिकायत के बावजूद राज्य पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. दोनों कथित घुसपैठियों की पहचान लवली बेगम और अब्दुल मन्नान के रूप में हुई है. भाजपा नेता ने कहा : भले ही शिकायतकर्ता ने पर्याप्त दस्तावेजी साक्ष्य (आरोपी व्यक्तियों के बांग्लादेश के फोटोयुक्त पहचान पत्र) उपलब्ध कराये हों, फिर भी पुलिस पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है. इसका एक ही कारण है – असफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सख्त निर्देश कि किसी भी अवैध घुसपैठिये के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में दावा किया : पुलिस इन कथित घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि ममता बनर्जी सरकार वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए राष्ट्र की सुरक्षा के हितों को ताक पर रख रही है. फिरोज मियां ने 27 नवंबर 2023 को दर्ज करायी गयी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों बांग्लादेशी उनके गांव में अवैध रूप से रह रहे हैं और वे विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

