10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय कोस्टगार्ड ने समुद्री सीमा में घुसे बांग्लादेशी ट्रॉलर को रोका, 29 गिरफ्तार

गाल की खाड़ी में गश्त के दौरान भारतीय कोस्टगार्ड ने शनिवार देर शाम भारत की समुद्री सीमा में संदिग्ध तरीके से प्रवेश कर रहे एक बांग्लादेशी ट्रॉलर को रोक लिया.

संवाददाता, सुंदरबन.

बंगाल की खाड़ी में गश्त के दौरान भारतीय कोस्टगार्ड ने शनिवार देर शाम भारत की समुद्री सीमा में संदिग्ध तरीके से प्रवेश कर रहे एक बांग्लादेशी ट्रॉलर को रोक लिया. एफबी आमिना गनी नाम के इस ट्रॉलर को कोस्टगार्ड के जहाज ने चेतावनी देने के बाद भी आगे बढ़ते देखा. ट्रॉलर के न रुकने पर उसे घेरकर नियंत्रण में लिया गया. इस दौरान ट्रॉलर पर मौजूद 29 बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

कोस्टगार्ड की टीम ने ट्रॉलर को पकड़ने के बाद उसे फ्रेजरगंज तट तक लाया, जहां सुंदरबन पुलिस जिले के सागर एसडीपीओ भी मौजूद थे. यहां सभी 29 मछुआरों को औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद फ्रेजरगंज कोस्टल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गये सभी व्यक्तियों ने दावा किया है कि वे बांग्लादेश के काॅक्सबाजार इलाके के निवासी हैं. हालांकि उनकी पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया जारी है.

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई, जब कुछ ही दिनों पहले बांग्लादेश कोस्टगार्ड ने समुद्री सीमा उल्लंघन के आरोप में भारत के 17 मछुआरों को गिरफ्तार किया था, जो अभी भी वहां की जेल में बंद हैं. इसके अलावा काकद्वीप के मछुआरे बाबुल दास की हाल में बांग्लादेश के जेल में हुई संदिग्ध मौत ने दोनों देशों के बीच समुद्री तनाव को जैसे और गहरा कर दिया है. इसी पृष्ठभूमि में भारतीय एजेंसियों ने सीमा पर निगरानी और सख्त कर दी है. कोस्टगार्ड और पुलिस जांच कर रही है कि यह ट्रॉलर गलती से भारतीय जल सीमा में आया था या इसके पीछे कोई अन्य उद्देश्य था. ट्रॉलर की गतिविधियों, उसके मार्ग और चालक दल के दिये गये बयानों की विस्तृत जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि समुद्री सीमा पार करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए निगरानी और कड़ी की जायेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार समुद्र में अनधिकृत प्रवेश को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. कोस्टगार्ड पूरी सतर्कता के साथ गश्त बढ़ा रहा है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel