होठातपल्ली कॉलोनी के 90 से अधिक परिवार भयभीत बोले -20 साल से रह रहे हैं, अब नागरिकता पर सवाल क्यों? खड़गपुर. मेदिनीपुर शहर के वार्ड-1 के तालापाड़ा इलाके में स्थित होठातपल्ली कॉलोनी में रहने वाले बंग्लादेश मूल के लोगों में इन दिनों एसआइआर को लेकर भारी दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे करीब 20 वर्ष पहले बांग्लादेश से भारत में आकर यहां बस गये थे. जानकारी के अनुसार, इन परिवारों ने मेदिनीपुर में जमीन खरीदकर मकान बनाये और अब एक पूरी बस्ती का रूप ले चुकी यह कॉलोनी लगभग 90 परिवारों का घर है. अधिकांश लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र और अन्य स्थानीय दस्तावेज हैं, हालांकि उनका नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है. कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि वे बंग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हुए अत्याचारों के कारण वहां से पलायन कर भारत आये थे. उन्होंने कहा- “हम 20 साल से यहां रह रहे हैं, बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, टैक्स दे रहे हैं. अब अगर नागरिकता पर सवाल उठाया जायेगा, तो हम कहां जायेंगे?” स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह ये परिवार बसे हैं, वह पहले खाली जमीन थी. इलाके का नाम होठातपल्ली कैसे पड़ा, यह किसी को ठीक से याद नहीं. फिलहाल, कॉलोनी के लोग प्रशासन से सुरक्षा और स्थायी समाधान की उम्मीद लगाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

