13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेशी दंपती दलाल के झांसे में आकर भारत पहुंचे, पुलिस ने हिरासत में लिया

नौकरी के लालच में किया सीमा पार

नौकरी के लालच में किया सीमा पार

कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट में एक बांग्लादेशी दंपती तीन वर्षीय बच्चे के साथ सीमा पार करने के बाद भटकते मिले. परिवार के मुखिया रमजान खान और उनकी पत्नी रुमाना खातून बांग्लादेश में काम करके परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे थे. उसी दौरान एक दलाल ने उन्हें भारत में अच्छी नौकरी का लालच दिया और ड्राइवर की नौकरी दिलाने का वादा किया. दंपती ने दलाल को 20 हजार रुपये दिये और उसके साथ सीमा पार कर गये. दलाल फरार: स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दलाल रविवार की रात उन्हें विभिन्न जगहों पर घुमाने के बाद सोमवार को नदी किनारे बिठाकर खाने का बहाना करके फरार हो गया. दंपती पूरी रात वहीं बैठे रहे. मंगलवार सुबह उन्हें समझ में आया कि उनके साथ धोखा हुआ है. वे पुलिस स्टेशन की तलाश में भटकने लगे और तेहट्टा के छिन्नमस्ता मंदिर इलाके में स्थानीय लोगों को मिले. बातचीत में जब पता चला कि वे बांग्लादेशी हैं, तो लोगों ने तुरंत तेहट्ट थाने की पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपती को सुरक्षा दी और हिरासत में लिया. रमजान खान ने बताया कि वे दलाल को नहीं जानते और धोखे का शिकार हुए हैं. उनका कहना है कि वे पुलिस को सब कुछ बताकर घर लौटना चाहते हैं. पुलिस के अनुसार दंपती ने बांग्लादेश लौटने की इच्छा जताई है और इस संबंध में बीएसएफ से संपर्क किया गया है.

पुलिस बीएसएफ के माध्यम से उन्हें वापस भेजने की संभावना पर विचार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel