सास-ससुर को माता-पिता बताकर बनाया था आधार कार्ड व वोटर कार्ड
बशीरहाट. फर्जी वोटर कार्ड लेकर उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया. यूरोप लौटे इस बांग्लादेशी युवक ने ससुराल वालों को ‘माता-पिता’ बताकर भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था. वह यूरोप से आया था और स्वरूपनगर के सीमावर्ती इलाके में अवैध रूप से रह रहा था. यह घटना स्वरूपनगर थाना इलाके के एक ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 134 की है. 30 वर्षीय लालटू धावक बांग्लादेश के सतखीरा का निवासी है. वह पहले यूरोप में रहता था. वह पिछले सात वर्षों से भारत में रह रहा था. उसके माता-पिता बांग्लादेश में रहते हैं. लालटू ने अपने ससुर यदुत धावक और सास फातिमा धावक को अपना माता-पिता बताकर अपना वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाया था. बांग्लादेशी युवक की पत्नी सालेहा बीबी ने स्वीकार किया कि उसका कोई भाई नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

