परीक्षा रोक कर बच्चों को घर ले गये अभिभावक
बारासात. उत्तर 24 परगना के हासनाबाद स्थित रुजीपुर आदर्श प्राथमिक विद्यालय में क्लास चलने के दौरान ही स्कूल के छज्जे का ऊपरी हिस्सा गिरने से पढ़ा रहे शिक्षक बाल-बाल बच गये. आरोप है कि लंबे समय से स्कूल भवन की मरम्मत नहीं हुई है.
छत का एक छज्जा शिक्षक के सिर पर गिरने वाला था, तभी बच्चों की तत्परता से वह बच गये. आनन-फानन में स्कूल में चल रही परीक्षा भी रोकनी पड़ी. घटना को लेकर अभिभावक और इलाके के लोगों में रोष है. मंगलवार को छात्र स्कूल गये, लेकिन इस घटना के बाद अभिभावक घबराहट में बीच में परीक्षा रोक कर वापस घर लेकर चले गये. इधर, स्कूल प्रबंधन ने माना कि अभिभावकों का घबराना स्वाभाविक है. दावा किया जा रहा है कि स्कूल की ओर से कई बार उच्च अधिकारियों से लिखित में इस स्कूल के भवन के पुनर्निर्माण का अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ, इसलिए ऐसी स्थिति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

