सीसीटीवी में कैद हुई घटना पुलिस ने संदिग्ध कार पकड़ी
प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के पांडुआ थाना क्षेत्र के कुलटी मोड़ इलाके में बीती रात एक एसबीआइ एटीएम को लूटने की कोशिश की गयी. यह एटीएम जीटी रोड के हाटतला क्षेत्र में स्थित है. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ अज्ञात बदमाश देर रात एटीएम में दाखिल हुए और मशीन को काटने का प्रयास किया.
घटना का पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में साफ देखा गया कि रात करीब दो बजे एक युवक टोपी और चेहरा ढंककर एटीएम के भीतर घुसा. उसने प्लायर की मदद से मशीन में लगे कैमरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और एटीएम में लगे अलार्म सिस्टम को भी तोड़ दिया.
जमीन मालिक को मिला अलर्ट, मौके पर पहुंची पुलिस : इस एटीएम किओस्क की जमीन के मालिक शुभजीत पाल ने बताया कि रात करीब ढाई बजे एटीएम सेवा देनेवाली एजेंसी से उन्हें फोन आया. एजेंसी ने उन्हें बताया कि एटीएम में लूट की कोशिश हो रही है और इसका वीडियो फुटेज भी भेजा. खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस पहले ही वहां मौजूद थी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि लुटेरे एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मशीन में रखी नकदी नहीं ले जा सके. हालांकि वे सीसीटीवी कैमरा और अलार्म को तोड़ने में कामयाब हो गये.
संदिग्ध कार से मिला गैस कटर, जांच जारी : घटना की सूचना मिलते ही पांडुआ थाना के ओसी सुमन चौधरी हरकत में आये. थाने की मोबाइल वैन ने इलाके में गश्त बढ़ायी और एक संदिग्ध सफेद स्विफ्ट कार को बैंची इलाके के पास देखी. तलाशी में उस कार से एक गैस कटर बरामद किया गया है. पुलिस का अनुमान है कि इसी गैस कटर से एटीएम को काटने की योजना थी. फिलहाल इस मामले की जांच पांडुआ थाने की पुलिस कर रहा है और आरोपियों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है