13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरानगर : आवासन में देर रात तक आतिशबाजी का विरोध करने पर हमला

नशे में धुत युवकों ने की वृद्ध-वृद्धा की पिटाई

पांच अरेस्ट नशे में धुत युवकों ने की वृद्ध-वृद्धा की पिटाई बैरकपुर. बरानगर थाना क्षेत्र के बनहुगली इलाके के एक कॉम्प्लेक्स में कालीपूजा के बाद भी देर रात तक पटाखे जलाने का विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने एक वृद्ध और वृद्धा की जमकर पिटाई की. घटना की खबर पाकर देर रात ही मौके पर पहुंची बरानगर थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में आवासन उत्सव कमेटी की ओर से थाने में लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, कालीपूजा को लेकर आवासन में पहले ही एक मीटिंग हुई थी, जिसमें मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ध्यान में रखते हुए रात में 10 बजे के बाद पूजा के दौरान पटाखे नहीं जलाने का फैसला लिया गया था. आरोप है कि कालीपूजा के दिन रात 12 बजे के बाद भी पटाखे जलाये गये. यहां तक कि कालीपूजा के बाद कुछ युवकों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रात डेढ़ बजे तक आवासन में पटाखे जलाये. इस दौरान आवासन में रखे डस्टबिन में पटाखे जलाने के दौरान उसमें आग भी लग गयी थी. आवासन उत्सव कमेटी के कोषाध्यक्ष सुफल घोष ने जब उन युवकों का विरोध किया, तो आरोप है कि शराब के नशे में धुत युवकों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. उन्हें बचाने आयी पड़ोसी एक वृद्धा बेबी साहा को भी युवकों ने पीटा. उन्हें धमकी भी दी गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची बरानगर थाने की पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया. आवासन उत्सव कमेटी की ओर से शिकायत के बाद पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel