संवाददाता, कोलकाता
महज 500 रुपये के ब्याज को लेकर बुधवार को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में बड़ा विवाद हो गया. शाम होते-होते विवाद इतना बढ़ा कि लाठी, बांस और धारदार हथियार से एक युवक और उसके परिवार पर हमला कर दिया गया. घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचाया.
फिलहाल इलाके में तनाव है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, कैनिंग थाना क्षेत्र की तालदी ग्राम पंचायत अंतर्गत आठपाड़ा इलाके के निवासी राहुल मंडल ने कुछ समय पहले स्थानीय प्रशांत नश्कर से करीब पांच हजार रुपये कर्ज लिया था. बाद में वह मूल रकम लौटा चुका था, लेकिन 500 रुपये ब्याज बाकी रह गया था. बुधवार दोपहर इसी रकम को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और झगड़ा हुआ.
उस समय मामला शांत हो गया. आरोप है कि शाम होते-होते नश्कर और उसके कुछ साथी हथियार लेकर राहुल मंडल के जीजा सुमन मंडल के घर पर पहुंचे. आरोप है कि आरोपियों ने पहले सुमन मंडल की पत्नी को बुरी तरह पीटा. महिला की चीख-पुकार सुनकर जब सुमन मंडल और राहुल बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो उन पर भी लाठियों और धारदार हथियारों से हमला किया गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कैनिंग थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

