हुगली. डानकुनी में एसआइआर को लेकर जारी विवाद के बीच वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य शनिवार को मृतका हसीना बेगम के घर पहुंचीं. नजरुल पल्ली निवासी हसीना बेगम (60) की दो नवंबर को हृदयाघात से मृत्यु हो गयी थी. परिजनों का कहना है कि 2002 की मतदाता सूची से नाम कट जाने और एसआइआर प्रक्रिया के डर के कारण वह लंबे समय से तनाव में थीं. घटना की जानकारी मिलने पर श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी सबसे पहले परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव सहायता का भरोसा दिया. इसके बाद मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भी परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की.
मंत्री ने मृतका की तीन नातिनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की. उन्होंने बताया कि यह राशि फिलहाल फिक्स्ड डिपॉजिट में रखी जायेगी और 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बच्चियों को दी जायेगी. इस दौरान डानकुनी नगरपालिका की चेयरपर्सन हसीना शबनम भी उपस्थित थीं.
चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार इस परिवार के साथ हर संभव सहयोग करेगी. मृतका की भाभी ने बताया कि वे वर्तमान में बच्चियों की देखभाल कर रही हैं और सरकारी सहायता से परिवार को राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

