ऑल इंडिया लेवल पर 13वां रैंक हासिल किया कोलकाता. जेईई मेन रिजल्ट 2025 (सत्र-2) के नतीजों में पश्चिम बंगाल के दो छात्रों ने टॉपर्स की सूची में जगह बनायी है. पहला टॉपर आइआइटी, खड़गपुर कैंपस स्थित डीएवी मॉडल स्कूल का छात्र अर्चिष्मान नंदी है, जिसने 100 पर्सेनटाइल के साथ परीक्षा में शीर्ष रैंक के साथ सफलता हासिल की है. दूसरे टॉपर का नाम देवदत्ता माझी है. अर्चिष्मान के पिता डॉ मिथुन नंदी व माता आनंदिता माइती नंदी ने बताया कि साइंस में अर्चिष्मान की गहरी रुचि है. वह काफी जिज्ञासु है और परीक्षा के लिए उसने कड़ी मेहनत की है. अर्चिष्मान का कहना है कि उसे नयी चीजों को खोजने का काफी शौक है. साइंस उसका पसंदीदा विषय है. वह साइंटिस्ट बनना चाहता है. आगे बीटेक में रिसर्च करना चाहता है. उसने शत-प्रतिशत सफलता के लिए खुद ही काफी पढ़ाई की और लगातार अभ्यास करता रहा. उसे साइंस के इनोवेटिव प्रोजेक्ट पर रिसर्च करना बहुत पसंद है और उसी में फोकस करना चाहता है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल से दूसरे टॉपर देवदत्ता माझी भी सर्वश्रेष्ठ स्कोरर है. इस छात्रा ने भी शीर्ष रैंक के साथ सफलता हासिल की है. इन दोनों ने 100 प्रतिशत पर्सेनटाइल हासिल किया है. इन दोनों छात्रों ने क्षेत्रीय शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण तैयारी का प्रमाण दिया है. इनके अभिभावक व स्कूल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

