15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल की प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक प्रकोष्ठ की नयी कमेटी घोषित

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक प्रकोष्ठ के नये अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों की सूची शनिवार को जारी की. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में जारी इस सूची में राज्य स्तर पर नये अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ कई नये नाम जोड़े गये हैं.

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक प्रकोष्ठ के नये अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों की सूची शनिवार को जारी की. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में जारी इस सूची में राज्य स्तर पर नये अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ कई नये नाम जोड़े गये हैं. पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्राथमिक शिक्षक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मैदुल इस्लाम मोल्ला को बनाया गया है. साथ ही राज्य समिति में गौतम गोराई, स्वपन पात्रा, अखिल बंधु महापात्र, रत्नदीप भट्टाचार्य, आशीष बसाक और अरिंदम बोस को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिलों में भी अध्यक्षों की घोषणा की गयी है.वहीं, माध्यमिक शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कुमार हल्दर बनाये गये हैं. राज्य समिति में सत्यकिंकर महतो, शर्मिष्ठा चक्रवर्ती, सुप्रकाश राय और रेजाउल करीम को उपाध्यक्ष बनाया गया है. राज्य सचिवों में अंजन दास, सुजीत बनर्जी, डॉ सौंमेन्द्र मिश्रा, तुहिन कुमार माइकाल, सुब्रत साहा, मसीदुर रहमान, संजय बल, बिप्लब गुप्ता, उत्तिया पांडेय, देबजीत सरकार, बिकाश चंद्र मंडल, विस्वजीत राय, सुखेंदु करन, पिंटू सामंत, सुदीप सिन्हा राय और अशरफ रिजवी शामिल हैं. पार्टी की ओर से कहा गया कि यह नियुक्तियां तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के नेतृत्व में संगठन को नयी ऊर्जा देने के उद्देश्य से की गयी हैं. नये पदाधिकारियों को बधाई दी गयी है और पूर्व सदस्यों के योगदान के लिये धन्यवाद प्रकट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel