19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच मयमनसिंह जिले से एक और दहला देने वाली घटना सामने आई है.

गोली मारकर बोला आरोपी- मजाक कर रहा था

एजेंसियां, भालुका/नयी दिल्ली

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच मयमनसिंह जिले से एक और दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां भालुका उपजिला स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री ‘सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड’ में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हिंदू युवक बजेंद्र बिस्वास (42) की उनके ही साथी नोमान मियां ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात सोमवार शाम करीब 6:45 बजे फैक्ट्री परिसर के भीतर बने अंसार बैरक में हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी नोमान ने बातचीत के दौरान सरकारी शॉटगन बजेंद्र की ओर तान दी और ट्रिगर दबा दिया. गोली बजेंद्र की जांघ में लगी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इसे हादसा करार दिया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा को रोकने में विफल रही युनूस सरकार का रुख्त तीनों हत्याओं पर रक्षात्मक रहा है. सरकार ने इन घटनाओं को सांप्रदायिक मानने के बजाय कानून-व्यवस्था और व्यक्तिगत विवाद का मुद्दा बताया है.

धमकी दी और दबा दिया ट्रिगर

अंसार प्रभारी मोहम्मद अजहर अली के मुताबिक, घटना के समय कमरे नोमान और बजेंद्र शांति से बैठे थे कि अचानक नोमान ने अपनी शॉटगन बजेंद्र की जांघ पर सटा दी. उसने चिल्लाकर कहा, ‘मैं तुम्हें गोली मार दूंगा’ और ट्रिगर दबा दिया. इसके बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था़ साथियों ने उसे पकड़ लिया. बजेंद्र सिलहट के कादिरपुर गांव के रहने वाले थे और परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे.

11 दिन में हुई तीन हिदुओं की हत्याएं

बांग्लादेश में बीते 11 दिनों में तीन हिंदू युवकों की हत्याएं की जा चुकी हैं. 18 दिसंबर को मयमनसिंह में दीपू चंद्र दास पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर भीड़ ने उन्हें बेरहमी से पीटा और पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया. छह दिन बाद, 24 दिसंबर को राजबाड़ी में हिंदू नेता अमृत सम्राट की भीड़ ने ‘लिंचिंग’ कर दी. प्रशासन ने इसे जबरन वसूली का मामला बताया, जबकि अल्पसंख्यक संगठनों ने इसे लक्षित हत्या करार दिया. इसके पांच दिन बाद ही 29 दिसंबर को बजेंद्र बिस्वास की हत्या का मामला सामने आया है.

बांग्लादेश ने भारत से उच्चायुक्त को बुलाया

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याओं से संबंधों में बढ़ती कड़वाहट के बीच बांग्लादेश सरकार ने नयी दिल्ली में तैनात अपने उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्लाह को तत्काल प्रभाव से ढाका वापस बुला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमीदुल्लाह सोमवार देर रात ढाका पहुंचे. हालांकि, इस बुलावे के कारणों को आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि अल्पसंख्यकों पर हमलों और कूटनीतिक तनाव के हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए यह कदम उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel