संवाददाता, कोलकाता
एक चिकित्सक से करीब 36 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पश्चिम बंगाल सीआइडी को एक और सफलता मिली है. असम के कामरूप जिले से जहिरुल इस्लाम नामक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही कुल पांच आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं.
यह मामला पहले बारासात साइबर क्राइम थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर इसकी जांच सीआइडी को सौंपी गयी. सीआइडी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी जहिरुल इस्लाम कामरूप के साहन क्षेत्र का निवासी है. उसे बुधवार रात दिसपुर थाना क्षेत्र के जटिया काहिलपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया. एजेंसी को आशंका है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ठगी गिरोह के नेटवर्क का दायरा और बड़ा हो सकता है. इससे पहले सीआइडी ने देवाशीष राय, प्रसेनजीत रंजन नाथ, अमित घोष और रियाज अहमद को गिरफ्तार किया था. यह मामला 20 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 319(2), 316(2) तथा बाद में जोड़ी गयी धारा 338 और 336(3) के तहत दर्ज किया गया था.
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पीड़ित चिकित्सक डॉ राजकुमार भट्टाचार्य को फेसबुक पर एक आकर्षक विज्ञापन के माध्यम से जाल में फंसाया गया था.
ठगों ने ‘फाइव पैसा कैपिटल’ से मिलता-जुलता नाम लेकर एक फर्जी निवेश मंच तैयार किया था. डॉक्टर को एक व्हाट्सऐप समूह में जोड़कर शेयर निवेश प्रशिक्षण देने का वादा किया गया. दो महीनों में लगातार मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित कर उनसे 10 अलग-अलग लेनदेन में कुल लगभग 36 लाख रुपये ले लिए गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

