सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद डब्ल्यूबीजेईई के नतीजे घोषित
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) के परिणाम प्रकाशन को लेकर कानूनी जटिलता शुक्रवार को उस समय दूर हो गयी, जब सुप्रीम कोर्ट ने नतीजे जारी करने का आदेश दे दिया. इससे पहले, गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट की डिविजन बेंच ने स्पष्ट किया था कि परिणाम प्रकाशन को लेकर एकल पीठ के निर्देश ही प्रभावी रहेंगे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के बाद डब्ल्यूबीजेईई के नतीजे घोषित किये गये. नतीजे करीब चार महीने बाद घोषित किये गये. यह परीक्षा 27 अप्रैल को हुई थी, जिसमें 1,01,633 परीक्षार्थी बैठे थे, इनमें 1,00,502 सफल रहे. बोर्ड की अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बताया कि हालांकि यह परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गयी थी, लेकिन कानूनी लड़ाई के कारण इस वर्ष परिणाम आने में असामान्य देरी हुई. मेरिट लिस्ट भी प्रकाशित कर दी गयी. मेरिट लिस्ट के अनुसार, डॉन बॉस्को स्कूल (पार्क सर्कस, कोलकाता) के अनिरुद्ध चक्रवर्ती टॉपर रहे हैं. परीक्षार्थी पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.एक सितंबर तक अपने विकल्प लॉक कर सकते हैं परीक्षार्थी
सभी परीक्षार्थियों के रैंक कार्ड अपलोड किये गये हैं. सीट मैट्रिक्स बोर्ड की वेबसाइट पर 27 अगस्त तक अपलोड किये जायेंगे. परीक्षार्थी एक सितंबर तक अपने विकल्पों को संशोधित व लॉक कर सकते हैं. सीट आवंटन के पहले दौर का परिणाम तीन सितंबर तक जारी होगा. परीक्षार्थी अपने वैकल्पिक संस्थान का चयन कर सकते हैं. मेधा के आधार पर उन्हें एलोटमेंट किया जायेगा. फिर काउंसलिंग शुरू होगी.टॉप टेन की सूची
1. अनिरुद्ध चक्रवर्ती, डॉन बॉस्को स्कूल (पार्क सर्कस, कोलकाता) 2. सौम्यज्योति विश्वास, सेंट्रल मॉडल स्कूल (कल्याणी)3. दिशांत बसु, दिल्ली पब्लिक स्कूल (रूबी पार्क, कोलकाता) 4. अरित्र राय, दिल्ली पब्लिक स्कूल (रूबी पार्क, कोलकाता) 5. त्रिशनजीत दोलाई, पूर्व इंटरनेशनल स्कूल (दुर्गापुर) 6. साग्निक पात्रा, मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल (मेदिनीपुर) 7. संबित मुखर्जी, बर्दवान मॉडल स्कूल (पूर्व बर्दवान) 8. अर्चिस्मान नंदी, डीएवी मॉडल स्कूल (खड़गपुर) 9. प्रतीक धानुका, दिल्ली पब्लिक स्कूल (राजारहाट, कोलकाता) 10. अर्क बनर्जी, बर्दवान म्यूनिसिपल हाइस्कूल (पूर्व बर्दवान)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

