15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व रेलवे : और 28 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी

प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ने शुक्रवार को 50 करोड़ के आंकड़े को छू लिया.

सभी मेला स्पेशल ट्रेनें शिवरात्रि (26 फरवरी) से पहले होंगी रवाना

कोलकाता. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या ने शुक्रवार को 50 करोड़ के आंकड़े को छू लिया. लेकिन देश में ऐसे लोगों की संख्या अभी-भी करोड़ों में है जो महाकुंभ में पवित्र स्नान करने की इच्छा पाले हुए हैं. ऐसे ही तीर्थयात्रियों की इच्छा पूरी करने के लिए पूर्व रेलवे और 28 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. सभी मेला स्पेशल ट्रेनें शिवरात्रि (26 फरवरी) से पहले रवाना होंगी. इस दिन महाकुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान है. यह जानकारी पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर डॉ उदय शंकर झा ने दी.

श्री झा ने बताया कि मकर संक्रांति के पहले से ही पूर्व रेलवे कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है. अभी तक नियमित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ कुंभ स्पेशल ट्रेनों को मिलाकर प्रयागराज से 200 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है. इसमें कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव भी बढ़ाया गया है. श्री झा ने कहा कि अभी भी प्रयागराज जाने वाले टिकटों की भारी मांग को देखते हुए अतिरिक्त 28 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया गया है. 15 से 26 फरवरी के मध्य जिन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों रवाना होंगी उसमें मालदा-झूंसी-मालदा, हावड़ा-टूंडला-हावड़ा, सियालदह-टूंडला-सियालदह, कोलकाता-आगरा कैंट और आसनसोल-टूंडल-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल हैं. घोषित चार ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन होते हुए गुजरेंगी जबकि एक ट्रेन प्रयागराज के झूंसी स्टेशन तक जायेगी. उक्त सभी ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उक्त सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग शनिवार (15 फरवरी) से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है.

03063, 03035 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 15, 22 और 23 फरवरी को हावड़ा स्टेशन से रात 7.35 बजे रवाना होगी. वापसी में 03064, 03036 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17, 24 और 25 फरवरी को टूंडला स्टेशन से रात 3 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में बर्दवान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानकांटा, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारी बाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह रोड, डेहरी आनसोल, ससाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू वेस्ट केबिन, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर,गोविंगपुर, इटावा जंक्शन और टूंडला स्टेशनों पर होगा. उक्त ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे.

03417, 03429, 03411 मालदा टाउन-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन से 16,17,18, 23 और 24 फरवरी को रात 8.45 बजे रवाना हो कर अगले दिन शाम 5.15 बजे झूंसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03418, 03430, 03412 झूंसी-मालदाह टाउन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन झूंसी स्टेशन से 17,18,19,24 और 25 फरवरी को रात 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का जंक्शन, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जं. अभयपुर, किउल जंक्शन, मोकामा, बरह, बख्तियारपुर, राजेंद्रनागर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू वेस्ट केबिन, वाराणसी, बनारस और झूंसी स्टेशन पर होगा.

इसी तरह से 03105 सियालदह-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन से 21 फरवरी को सुबह 8.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे टूंडला स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03106 टूंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को टूंडला स्टेशन से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में बर्दवान, खाना, दुर्गापुर, आनसोल, प्रधानकांटा, धनबाद, गोमो,पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू वेस्ट केबिन, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन और टूंडला जंक्शन पर होगा.

03505, 03561 आसनसोल-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल आनसोल स्टेशन से 18 और 21 फरवरी को सुबह 11:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी.

03506 और 03562 टूंडला जंक्शन-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19 और 22 फरवरी को सुबह 11:40 बजे टूंडला जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल जंक्शन, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.

01904 कोलकाता-आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल 19, 22 और 26 को सुबह 5:00 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 8:00 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इसी तरह से 01903 आगरा कैंट-कोलकाता कुंभ मेला स्पेशल 17, 20 और 24 फरवरी को रात 8:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद, बाह, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्दवान स्टेशन में रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel