तृणमूल सांसद ने शाह के विरुद्ध दिये विवादित बयान
प्रतिनिधि, नदिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संदर्भ में विवादित बयान देने के मामले में कृष्णनगर की तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा ने नदिया के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही सांसद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग की है. गौरतलब रहे कि 26 अगस्त को महुआ मोइत्रा कृष्णानगर में एक पट्टा वितरण समारोह में शामिल हुई थीं. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था. महुआ ने यह तक कह दिया था कि गृह मंत्री का सिर काटकर प्रधानमंत्री की मेज पर रख देना चाहिए. तृणमूल सांसद की इस टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा नेताओं ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने महुआ पर हमला बोलते हुए कहा कि महुआ को देखकर साफ है कि अंग्रेजी जानने का मतलब यह नहीं है कि आपने अच्छी शिक्षा ली है. इसी मामले में भाजपा के नदिया जिला उत्तर संगठनात्मक जिले के प्रवक्ता संदीप मजूमदार ने कृष्णानगर थाने में महुआ मोइत्रा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

