13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता अमित मालवीय ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल

रामनवमी के अवसर पर इडेन गार्डेंस में आइपीएल मैच के दौरान कथित रूप से सुरक्षा-व्यवस्था प्रदान करने में पुलिस की असमर्थता पर भाजपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है.

आइपीएल मैच के कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट करने की अटकलों के बीच भाजपा नेता ने तृणमूल सरकार की आलोचना की

संवाददाता, कोलकाता

रामनवमी के अवसर पर इडेन गार्डेंस में आइपीएल मैच के दौरान कथित रूप से सुरक्षा-व्यवस्था प्रदान करने में पुलिस की असमर्थता पर भाजपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है.

भाजपा नेता अमित मालवीय का कहना है कि अगर ममता बनर्जी रामनवमी के दिन इडेन गार्डेंस में सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती हैं, तो पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है. अमित मालवीय ने कहा कि अगर ममता सरकार आइपीएल मैच के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती थी, तो उन्हें केंद्र सरकार से मदद मांग लेनी चाहिए थी. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘छह अप्रैल को रामनवमी के दिन राजधानी की सुरक्षा करने में कोलकाता पुलिस की असमर्थता के कारण इडेन गार्डेंस में केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट आइपीएल मैच को गुवाहाटी में स्थानांतरित कर दिया गया.

यह पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति का एक उदाहरण है. यह न भूलें कि असम (एक भाजपा शासित राज्य) रामनवमी को बड़े उत्साह के साथ मनाता है और यहां मुस्लिम आबादी काफी है, फिर भी इसने इस अवसर का लाभ उठाया.

अगर गृह मंत्री ममता बनर्जी एक ही दिन शांतिपूर्ण रामनवमी समारोह और क्रिकेट मैच दोनों सुनिश्चित नहीं कर सकती हैं, तो उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग करनी चाहिए. हालांकि, छह अप्रैल को केकेआर व एलएसजी के बीच होने वाला मैच कोलकाता में होगा या गुवाहाटी में, इस बारे में बीसीसीआइ ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel