संवाददाता, कोलकाता
विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में शोक प्रस्ताव के पाठ किया. इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. इस दौरान भाजपा की ओर की मालदा व मुर्शिदाबाद दंगों में मारे गये पिता-पुत्र हर गोविंदा दास,चंदन दास के प्रति भी शोक व्यक्त किये जाने की मांग की, पर दोनों के नाम शोक प्रस्ताव में शामिल नहीं किये गये. इसके बाद भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति के सामने हर गोविंद दास और चंदन दास को श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है