18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को बेरहमी से पीटने का आरोप, 21 अस्पताल में भर्ती

जब शुक्रवार को पूरे देश में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान हो रहा था, उसी दिन एगरा में एक शिक्षक पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया.

प्रतिनिधि, हल्दिया

जब शुक्रवार को पूरे देश में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान हो रहा था, उसी दिन एगरा में एक शिक्षक पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया. आरोप है कि उन्होंने पढ़ाई में कोताही बरतने पर विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई की, जिससे 21 छात्र-छात्राएं घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आरोपी शिक्षक का नाम बिप्लब पांडा है. सूत्रों के अनुसार, गत गुरुवार को एगरा के अस्तिचक सुरेंद्र योगेंद्र विद्यापीठ में यह घटना घटी. अंग्रेजी शिक्षक पांडा आठवीं कक्षा में पढ़ाने पहुंचे थे. आरोप है कि उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल पूछे और उत्तर न देने पर उन्होंने विद्यार्थियों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. उनकी पिटाई में 21 बच्चे घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद गुरुवार शाम को पीड़ित विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूल के गेट पर ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनका आरोप था कि स्कूल प्रबंधन आरोपी शिक्षक को बचाने की कोशिश कर रहा है. स्थिति बिगड़ने पर एगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल के बाहर बल की तैनाती की गयी. इसके बाद हालात काबू में आये. अभिभावकों की शिकायत पर एगरा थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. शुक्रवार को यानी शिक्षक दिवस पर ही आरोपी शिक्षक पांडा को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel