कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में सड़क किनारे से जा रही एक युवती के साथ छेड़खानी किये जाने का आरोप है. पीड़ित युवती हावड़ा के सलकिया इलाके के गोलाबाड़ी के मयूर बागान लेन की रहनेवाली बतायी गयी है. इस घटना के बाद उसने एक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह कैनिंग स्ट्रीट से बर्बन रोड की तरफ जा रही थी. उस समय से एक युवक उसका पीछा कर रहा था. महात्मा गांधी रोड में पहुंचने पर युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी की कोशिश की. शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

