बैरकपुर. बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड 19 के तालपुकुर इलाके में सरकारी जमीन पर कथित अवैध निर्माण के खिलाफ रविवार को स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि इलाके में अवैध रूप से भवन निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे आसपास के आवासीय परिसर के निवासी परेशान हैं. आवासीय परिसर से जुड़े लोगों ने कहा कि वे इस अवैध निर्माण का लगातार विरोध करते रहेंगे और इसके लिए कानूनी रास्ता भी अपना रहे हैं. उनका कहना है कि सरकारी भूमि पर निर्माण पूरी तरह नियमविरुद्ध है और इससे क्षेत्र में अव्यवस्था बढ़ेगी. उधर, आरोपित पक्ष ने दावे का खंडन करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी तरह कानूनी तरीके से किया जा रहा है. उनका कहना है कि सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं. इसी बीच, स्थानीय पार्षद गीताली विश्वास मौके पर पहुंचीं और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह निर्माण अवैध है. उन्होंने आश्वासन दिया कि नगरपालिका की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जायेगी और मामले की पूरी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

