15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर के बाद कृत्रिम वोट बैंक के युग का होगा अंत : अमित

बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एसआइआर को लेकर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है.

कोलकाता. बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एसआइआर को लेकर तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी एसआइआर प्रक्रिया पर शिकायतें और तमाशा इसलिए कर रही हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि फंदा कस रहा है और 2026 के विधानसभा चुनावों में पराजय का खतरा बढ़ गया है. मालवीय ने कहा कि एसआइआर केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि पहचान धोखाधड़ी, वोट-बैंक राजनीति और चुनावी तंत्र को कमजोर करने की कोशिशों के खिलाफ भारत की सबसे मजबूत ढाल है. उनका आरोप है कि ममता बनर्जी का राजनीतिक अस्तित्व उन मतदाताओं के आधार पर टिका है, जिन्हें धोखाधड़ी और अवैध तरीकों से बनाया गया. उन्होंने कहा, “2026 में पश्चिम बंगाल अपने राज्य के लिए मुख्यमंत्री चुनेगा, न कि किसी ऐसे व्यक्ति को, जो पूर्वी पाकिस्तान की प्रांतीय नेता की तरह व्यवहार करता हो.” मालवीय ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल और देश के अन्य हिस्सों में बांग्लादेश से अवैध रूप से आये लोगों की संख्या बढ़ी और कई लोगों ने प्रशासनिक ढिलाई का फायदा उठाकर आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र तक हासिल कर लिये. उनके अनुसार, नयी व्यवस्था में फर्जी या मनगढ़ंत दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कोशिश सीधे जेल तक ले जा सकती है और इस बार तृणमूल के दबाव में फर्जी दस्तावेज स्वीकार करने वाले किसी भी बीएलओ पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नकली वोटरों के युग का अंत शुरू हो चुका है. मालवीय ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लगातार जनादेश अवैध बांग्लादेशी मुसलमानों और रोहिंग्या घुसपैठियों द्वारा डाले गये वोटों के आधार पर हासिल किया, जो भारतीय लोकतंत्र और नागरिकों के वोट के अधिकार पर सीधा हमला है. उन्होंने कहा कि एसआइआर मतदाता सूची की बहुत देर से शुरू हुई शुद्धि है और इससे पश्चिम बंगाल में कृत्रिम वोट बैंक का युग समाप्त होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel