धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप
संवाददाता, कोलकातासोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज में अशांति फैलाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने यूट्यूबर शर्मिष्ठा पनोली के बाद अब वजाहत खान नामक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. वजाहत ने ही पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. खान के खिलाफ अब तक नौ शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और उसकी गिरफ्तारी गोल्फग्रीन थाने में दर्ज एक मामले के तहत हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वजाहत खान के खिलाफ लालबाजार के साइबर क्राइम थाने के साथ-साथ गोल्फग्रीन थाने में भी शिकायतें दर्ज की गयी थीं. आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर कई ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनसे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में अशांति फैलने का डर है. इसके बाद उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गयी थी. शिकायतें दर्ज होते ही वजाहत खान कोलकाता में अपने घर से फरार हो गया था. पुलिस जांच में पता चला कि वह भागकर पहले दीघा गया था, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही वह वहां से भी फरार हो गया. इसके बाद उसे हावड़ा में देखा गया, लेकिन वहां भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी. आखिरकार, सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में स्थित केसी सेन स्ट्रीट के एक फ्लैट में छिपा हुआ है. इस सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की एक टीम ने उस फ्लैट से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गोल्फग्रीन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उसे मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है