15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बशीरहाट : पति-पत्नी में झगड़े के बाद बेटे को बांग्लादेश बॉर्डर पर छोड़ आया पिता

स्थानीय निवासियों ने पुलिस के हवाले किया

स्थानीय निवासियों ने पुलिस के हवाले किया

बशीरहाट.पति-पत्नी में झगड़ा के बाद अपने 10 साल के बेटे को रात के अंधेरे में भारत-बांग्लादेश सीमा पर छोड़ दिया. बशीरहाट थाना क्षेत्र के प्रसन्नकाठी इलाके में ऐसी ही अमानवीय दृश्य देखा गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पारिवारिक कलह में 10 साल के मासूम तमाल घोष को इसकी कीमत चुकानी पड़ी. स्थानीय लोगों ने उसे सीमावर्ती इलाके में रोते हुए पाया. उन्होंने उसे खाना दिया. बशीरहाट थाने की पुलिस के हवाले किया गया. बच्चे के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया है. जल्द ही कानूनी प्रक्रिया कर उसे सौंपा जायेगा. जानकारी के मुताबिक, बच्चे का घर उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाने के काठपोल इलाके में है. उसकी मां माधवी घोष और पिता पिंटू घोष के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. हाल ही में जब विवाद बढ़ा तो माधवी ने तमाल को ससुराल में छोड़कर अपने पिता के घर चली गयी. कुछ दिनों बाद पिता पिंटू घोष अपने बेटे को उसकी मां को देने के लिए उसके पास गया. लेकिन मां ने उसे लेने से इनकार कर दिया. कथित तौर पर पिंटू ने उसी समय तमाल को अपनी बाइक पर बैठाकर बशीरहाट के सीमावर्ती इलाके प्रसन्नकाठी इलाके में ले गया. वहां उसके पिता उसे छोड़कर भाग आये. हालांकि बच्चा क्षण भर के लिए सदमे में आ गया, लेकिन कुछ देर बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ क्या हुआ है और फिर वह रोने लगा. तब तक लगभग रात हो चुकी थी. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी अचानक पहुंचे. फिर उसे शांत कराकर कुछ खाने-पीने की चीजें दी गयी. फिर लोगों को असली घटना का पता चला. बशीरहाट थाने की पुलिस बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel