प्रतिनिधि, हुगली.
अरामबाग सब-डिविजनल ऑफिस में जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एडीएम (जिला परिषद) अनुज प्रताप सिंह, एडीएम (एलआर) तमिल ओभिया, एडीएम (डेवलपमेंट) अमितेंदु पाल, सचिव (जेडपी) तरुणकांति गुइन, एसडीओ आरामबाग रवि कुमार, सीएमओएच हुगली मृगांक मौली कर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक में पीडब्ल्यूडी कंस्ट्रक्शन, सोशल सेक्टर, हाईवे डिविजन और डब्ल्यूबीएसइडीसीएल के इंजीनियर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. अरामबाग सब-डिविजन में बिजली के उतार-चढ़ाव और संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे हों. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की पुनः समीक्षा स्वयं वह करेंगे.
स्वास्थ्य संकेतकों और किशोरावस्था संबंधी मुद्दों पर जोर : बैठक में किशोरावस्था गर्भधारण, टीकाकरण और स्वास्थ्य संकेतकों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. डीएम कादरी ने बीडीओ, बीएमओएच और सीडीपीओ को आपसी समन्वय बनाकर इन चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने का निर्देश दिया. बैठक में बंग्लार बाड़ी, आमादेर पारा आमादेर समाधान सहित कई विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम ने बीडीओ और संबंधित अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी विभाग अपनी प्रगति की नियमित रिपोर्ट देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

