कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के आश्वासन का असर 24 घंटे के भीतर जमीन पर दिखा. ‘रुपश्री’ योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत करने वाली दो युवतियों के घर रविवार को तृणमूल विधायक सुमन कांजीलाल पहुंचे और आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी. शनिवार को अलीपुरदुआर के माझेरडाबरी चाय बागान में आयोजित एक सभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी थीं. उसी समय माझेरडाबरी चाय बागान के आउट डिविजन स्थित विवेकानंद-दो ग्राम पंचायत क्षेत्र के 12/130 बूथ की निवासी मिला नागाशिया और सरस्वती मुंडा ने शिकायत की थी कि दो वर्ष पूर्व विवाह होने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की ‘रुपश्री’ योजना की राशि नहीं मिली है. इस पर अभिषेक बनर्जी ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था. आश्वासन के 24 घंटे के भीतर ही रविवार को अलीपुरदुआर के विधायक सुमन कांजीलाल दोनों युवतियों के घर पहुंचे. उन्होंने संबंधित आवश्यक कागजात एकत्र किये और कहा कि सभी दस्तावेज नियमानुसार सरकार के पास जमा किये जायेंगे. विधायक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोनों लाभार्थियों को ‘रुपश्री’ योजना की राशि मिल जायेगी. पत्रकारों से बातचीत में विधायक सुमन कांजीलाल ने कहा, “आवेदन में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

