कोलकाता.
विधाननगर के लेकटाउन थाने की पुलिस ने इलाके में धड़ल्ले से चल रहे जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात लेकटाउन थाने की पुलिस और विधाननगर पुलिस कमिश्रनेट के खुफिया विभाग ने मिलकर जेसोर रोड स्थित तुलसी धाम क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की. इस दौरान पांचवीं मंजिल पर एक कमरे में चल रहे जुए में लिप्त पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया. मौके से ही उनके कब्जे से पुलिस ने एक पोकर चिप सेट बॉक्स, ताश के पत्तों के कई डिब्बे, सिगरेट के पैकेट और तंबाकू जब्त किये. साथ ही पुलिस ने नकद राशि 4,11,286 रुपये भी जब्त किये. पूछताछ के दौरान सभी ने कबूल किया कि वे दिवाली की पूर्व संध्या पर जुआ खेलने के लिए वहां एकत्र हुए थे. पुलिस ने सारा सामान जब्त करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. लेकटाउन थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला भी दर्ज कर लिया गया है.राइजिंग गेस्ट हाउस में जुए के अड्डे का खुलासा, 14 गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामदकोलकाता. कोलकाता पुलिस ने शनिवार को कैनल साउथ रोड स्थित मेट्रोपॉलिटन हाउसिंग सोसाइटी के राइजिंग गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने बताया कि छापेमारी गेस्ट हाउस के दूसरे तल्ले पर स्थित कमरा संख्या–203 में की गयी. वहां 14 लोगों को ताश और नकदी के साथ जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. मौके से करीब 5.37 लाख रुपये नकद, 11 सेट ताश की गड्डियां और कई दस्तावेज बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शंकर नंदी (49), संजीत मंडल (27), मोहम्मद सलमान (29), मोहम्मद सहेम (52), सैकत राय (36), शेखर शिकारी उर्फ बिट्टू (34), विश्वनाथ चक्रवर्ती (50), भोला मंडल (29), राज मंडल (31), नितेश सिंह (35), अरुण मंडल (42), गोपी माल (31), मोहम्मद अलमास (45) और निमाई साहा उर्फ टिटू (49) के रूप में हुई है.
ये आरोपी बेलियाघाटा, टेंगरा, तिलजला, कसबा, इंटाली और बेनियापुकुर क्षेत्रों के निवासी बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्रगति मैदान थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2)/318 तथा पश्चिम बंगाल जुआ एवं पुरस्कार प्रतियोगिता अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

