कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णानगर के मानिकपाड़ा में छात्रा इशिता मल्लिक की हत्या के मुख्य आरोपी देशराज सिंह को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी इस समय उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में छिपा हुआ है. वारदात को चार दिन गुजरने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश और दहशत है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी देशराज सिंह का परिवार देवरिया में काफी प्रभावशाली है. उसके चाचा इलाके में ‘बाहुबली’ के नाम से कुख्यात हैं और उन पर कई आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी के परिवार के रसूख के कारण उसकी गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण हो रही है. कृष्णानगर जिला पुलिस की 15 सदस्यीय टीम इस समय उत्तर प्रदेश में है और तीन चरणों में जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने पहले भी सोशल मीडिया के जरिए इशिता को जान से मारने की धमकी दी थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि हम आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे.
यूपी के क इलाकों में लगातार छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

