13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपी अब भी फरार, पुलिस के हाथ लगीं घटना से जुड़ीं अहम तस्वीरें

कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपाड़ा इलाके में कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी देशराज सिंह अब तक फरार है.

प्रतिनिधि, कल्याणी.

कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपाड़ा इलाके में कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी देशराज सिंह अब तक फरार है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी देशराज पर आरोप है कि उसने सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे छात्रा के घर में घुसकर दूसरी मंजिल पर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से कांचरापाड़ा से कृष्णानगर तक का 24 अगस्त का रेल टिकट बरामद किया गया है, जिससे उसके भागने के रूट का संकेत मिला है. वहीं, भागते वक्त आरोपी की तस्वीर किसी स्थानीय व्यक्ति के मोबाइल में कैद हो गयी है, जो पुलिस जांच में मददगार साबित हो रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी को हथियार कहां से और कैसे मिला. बताया गया है कि आरोपी के पिता एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) में कार्यरत हैं, जबकि उसकी मां और बहन घर पर ही रहती हैं.

जांच में सामने आया है कि मृतका और आरोपी पहले कांचरापाड़ा के एक ही स्कूल में पढ़ते थे. छात्रा ने हाल ही में उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृष्णानगर के विक्टोरिया लॉ कॉलेज में दाखिला लिया था. पुलिस ने छात्रा के घर से कई तस्वीरें बरामद की हैं, जो उनके पूर्व प्रेम संबंध की पुष्टि करती हैं.

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों के बीच कुछ समय से तनाव चल रहा था और देशराज अपनी प्रेमिका के दूर कॉलेज में दाखिला लेने से नाराज था. आशंका जतायी जा रही है कि आरोपी ने पहले से साजिश रचकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस की विशेष टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरोपी के उत्तर प्रदेश भागने की आशंका भी जतायी जा रही है. जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel