13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालीगंज में 10 लाख के गहने चोरी करने की आरोपी अरेस्ट

घर में काम करने के दौरान जेवरात चुरा कर हो गयी थी फरार

कोलकाता. बालीगंज इलाके में एक घर से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोना और हीरा जड़ित जेवरात चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रत्ना शंकर उर्फ रत्ना सरकार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी घर में काम करने के दौरान जेवरात चुराकर फरार हो गयी थी. पुलिस ने उसे दार्जिलिंग में स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये सभी सोने और हीरे के जेवरात बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालीगंज थाना क्षेत्र के क्विंस पार्क इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला ने 11 दिसंबर को बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में घर से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने और हीरे के जेवरात चोरी होने की बात कही गयी थी और घर में काम करने वाली नौकरानी पर संदेह जताया गया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी का एक रिश्तेदार दार्जिलिंग में रहता है और वह वहां अक्सर आती-जाती थी. घटना के बाद से फरार महिला की तलाश में पुलिस की एक टीम दार्जिलिंग पहुंची और गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पास से सभी चोरी किये गये जेवरात बरामद कर लिये. कोलकाता. बालीगंज में घर में काम करने के दौरान वहां से 10 लाख रुपये का सोना व हीरा जड़ित जेवरात चुराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम रत्ना शंकर उर्फ रत्ना सरकार बताया गया है. पुलिस ने उसे दार्जिलिंग में स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से सोने एवं हीरे के जेवरात को पुलिस ने बरामद कर दिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि बालीगंज थानाक्षेत्र में स्थित क्विंस पार्क में रहने वाली पीड़ित महिला ने गत 11 दिसंबर को इसकी शिकायत बालीगंज थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत में घर से 10 लाख रुपये कीमत के सोने व हीरे के जेवरात चुराए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. घर में काम करने वाली नौकरानी पर संदेह जताया गया था. इसकी जांच शुरू करने पर पुलिस को पता चला कि नौकरानी का एक रिश्तेदार दार्जिलिंग में रहता है. बीच-बीच में वह वहां उनके पास आवाजाही करती थी. इस जानकारी के बाद इस घटना के बाद से फरार महिला की तलाश में पुलिस की एक टीम दार्जीलिंग पहुंची. वहां गुप्त ठिकाने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ के बाद सभी जेवरात को बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel