बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में एक ईंट भट्ठे में ले जाकर एक किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी मानसिक रोगी है. रविवार दोपहर से किशोरी इलाके में नहीं मिल रही थी. काफी खोजने के बाद भी कहीं पता नहीं चला. बाद में उसे अचेत अवस्था में एक ईंट भट्ठे से पाया गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जांच के बाद उसे घर वापस लाया गया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि किशोरी की मेडिकल जांच की गयी है. शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान हैं. परिवार वालों का कहना है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया है कि एक व्यक्ति किशोरी को साइकिल से लेकर जा रहा है, इस घटना में और कोई लिप्त है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर बारासात पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोनल) अतीश विश्वास ने कहा कि कदमगाछी पुलिस फांड़ी क्षेत्र से किशोरी को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपी सैफुल आलम को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी साइकिल भी बरामद कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि जांच में लापरवाही का जो आरोप लगाया जा रहा है, वह गलत है. पुलिस ने पूरी तत्परता से जांच की. किशोरी को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

