कोलकाता. ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से मोटी रकम ठगने के आरोप में पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम सौरभ लस्कर बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी सौरभ का नाम इससे पहले भी कई धोखाधड़ी के मामलों में सामने आ चुका है. वह सीबीआइ की निगरानी सूची में भी रह चुका है. बुधवार रात कोलकाता पुलिस ने छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले उसने ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये लिए थे. लोन न मिलने पर पीड़ित ने जब रकम वापस मांगनी चाही, तो सौरभ ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. जांच के दौरान पुलिस को सौरभ की संलिप्तता का पता चला, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी कई फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता था. बताया जा रहा है कि सौरभ को पहले भी इसी तरह के धोखाधड़ी मामलों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसे अदालत से जमानत मिल गी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

