16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मयना : भाजपा नेता की हत्या के मामले में एनआइए के हत्थे चढ़ा तृणमूल कार्यकर्ता

पूर्व मेदिनीपुर के मयना के बाकचा अंचल में भाजपा नेता विजयकृष्ण भुइयां की हत्या मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. उसका नाम बुद्धदेव मंडल है.

कोलकाता/हल्दिया

. पूर्व मेदिनीपुर के मयना के बाकचा अंचल में भाजपा नेता विजयकृष्ण भुइयां की हत्या मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. उसका नाम बुद्धदेव मंडल है. सूत्रों के अनुसार, बुधवार को एनआइए अधिकारियों की टीम बुद्धदेव की तलाश में उसके बेटे को साथ लेकर कई जगह छापामारी करती रही. गुप्त जानकारी के आधार पर पता चला कि वह पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में एक रिश्तेदार के घर छिपा है. खबर मिलते ही एनआइए ने वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार सुबह उसे कोलकाता लाया गया.

हत्या की घटना एक मई, 2023 को हुई थी. उस शाम भाजपा के बाकचा अंचल के बूथ अध्यक्ष विजय भुइयां के अपहरण की शिकायत उनकी पत्नी लक्ष्मी भुइयां ने मयना थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने तलाशी शुरू की और घर के पास तालाबपाड़ा से भुइयां का रक्तरंजित शव बरामद हुआ. इस हत्या में कई तृणमूल नेता-कार्यकर्ताओं का नाम सामने आया. कुल 34 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और आठ लोग गिरफ्तार हुए. बाद में पांच लोग जमानत पर छूट गये. पुलिस जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदेश भाजपा कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंची. अदालत के निर्देश पर मामला एनआइए को सौंपा गया.

एनआइए ने घटनास्थल का पुनर्निर्माण किया और करीब 150 अधिकारियों की 14 टीमों ने आरोपियों के घरों में छापेमारी की. आरोपी सूची में बुद्धदेव भी शामिल था, लेकिन सभी फरार हो गये थे. इसी कारण कई घरों को सील कर नोटिस लगाया गया था. इस मामले में एनआइए पहले भी तृणमूल के कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार होने वालों में मयना ब्लॉक तृणमूल के पूर्व सह-अध्यक्ष अमिताभ उर्फ बाबू भंज, बाकचा क्षेत्र के पूर्व सह-अध्यक्ष सुजीत कर और गोड़ामहल से नवकुमार मंडल शामिल हैं.

तृणमूल का कहना है कि वह भी मामले में निष्पक्ष जांच चाहती है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन उनका आरोप है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर तृणमूल के नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रही है. वहीं, भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि हाइकोर्ट के आदेश पर एनआइए जांच कर रही है. इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है. लगातार हो रहीं गिरफ्तारियां साबित करती हैं कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel