कोलकाता. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों से मोटी रकम वसूलने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एसके नजमुल हुदा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना की शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस सूत्र बताते हैं कि थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि एक व्यक्ति तृणमूल अभिषेक बनर्जी के नाम का उपयोग कर विधानसभा चुनाव में टिकट दिलवा देने झूठा वादा कर कुछ लोगों से मोटी रकम ऐंठने का प्रयास कर रहा है. ऐसा करके तृणमूल सांसद की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस शिकायत की जांच शुरू कर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने आखिरकार एसके नजमुल हुदा नामक आरोपी को चिन्हित किया एवं उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

