संवाददाता, कोलकाता.
विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने किराये पर ट्रक लेकर फरार हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नजरुल शेख है.
शिकायतकर्ता फरीदुल मोल्ला, जो नारायणपुर थाना क्षेत्र के जोगरडांगा निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2021 में अपना छह पहिया एलपी ट्रक पूर्व बर्दवान जिले के रैना थाना क्षेत्र के निवासी नजरुल शेख और सद्दाम शेख को एक अनुबंध (एग्रीमेंट) के तहत किराये पर दिया था. तय हुआ था कि वे ट्रक की बाकी इएमआइ फाइनेंस कंपनी को अदा करेंगे. लेकिन आरोपी न तो इएमआइ का भुगतान कर रहे थे और न ही ट्रक वापस कर रहे थे. आखिरकार, फरीदुल ने 17 जुलाई को नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद नजरुल शेख को गिरफ्तार किया और ट्रक को बरामद कर लिया. रविवार को आरोपी को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस फरार सहयोगी सद्दाम शेख की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

