21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कब्र से शव निकालने का आरोप, जांच शुरू

11 माह पहले मृतक को दफनाया गया था कब्रिस्तान में

हुगली. बालागढ़ थाना क्षेत्र के बाकुलपाड़ा बटतला इलाके में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, करीब 11 महीने पहले बीमारी से मृत बाबूजान अली के शव को अज्ञात बदमाशों ने कब्र खोदकर निकाल लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी है. जानकारी के मुताबिक, बाबूजान अली की मृत्यु के बाद नियमों के अनुसार उन्हें बटतला कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. आरोप है कि देर रात कुछ अज्ञात लोग कब्रिस्तान में घुसे, कब्र खोदी और शव को अपने साथ ले गये. सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे स्तब्ध रह गये. सूचना मिलते ही बलागढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कब्रिस्तान क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे क्या उद्देश्य था और इसमें कौन लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस कब्रिस्तान और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटा रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि किसी ने रात के समय कोई संदिग्ध गतिविधि देखी थी या नहीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel