हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच ने आरोपी के खिलाफ 30 दिनों के अंदर चार्जशीट पेश करने का दिया निर्देश
कोलकाता. कूचबिहार जिले की एक युवती ने कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और साथ ही उससे पांच लाख रुपये नकद भी लिये हैं. गुरुवार को जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के न्यायाधीश विश्वजीत बसु ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को आरोपी तृणमूल नेता के खिलाफ 30 दिनों के अंदर चार्जशीट जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही न्यायाधीश ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की सुरक्षा बहाल रखने का आदेश दिया. इससे पहले न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने जिला पुलिस अधीक्षक को पीड़िता को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था.
तृणमूल नेता पर आरोप है कि उसने एक महिला को नौकरी दिलाने का वादा करके पांच लाख रुपये ठगे और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में अदालत ने अब पुलिस को 30 दिनों के अंदर चार्जशीट पेश करने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है