17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागदा : एक ही घर की दो बहुओं को लेकर फरार हो गया युवक

उत्तर 24 परगना के बागदा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक युवक अपने ही मोहल्ले के दो सगे भाइयों की पत्नियों को लेकर फरार हो गया.

चाय में नशीला पदार्थ मिला कर सास-ससुर और बच्चों को किया बेहोश

बनगांव. उत्तर 24 परगना के बागदा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक युवक अपने ही मोहल्ले के दो सगे भाइयों की पत्नियों को लेकर फरार हो गया. आरोपी युवक का नाम आरिफ मुल्ला है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, बागदा के मलीदा गांव में रहने वाले यासीन शेख और अनिसुर शेख दो भाई हैं. सोमवार शाम को जब अनिसुर काम से घर लौटे, तो उन्होंने अपने माता-पिता और तीन बच्चों को बेहोश पाया.

जांच करने पर पता चला कि परिवार की दो बहुएं कुलचन मल्लिक और नजमा मंडल लापता हैं. अनिसुर ने तुरंत बागदा थाने में शिकायत दर्ज करायी. परिवार के सदस्यों को तुरंत बागदा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार सुबह होश में आने पर अनिसुर के माता-पिता ने बताया कि सोमवार शाम को आरिफ मुल्ला उनके घर आया था. उसके बाद दोनों बहुओं ने चाय बनायी. चाय पीने के बाद वे सभी बेहोश हो गये. इसी का फायदा उठाकर आरिफ दोनों महिलाओं को लेकर भाग गया. अनिसुर ने पुलिस को बताया कि आरिफ का उनकी भाभी और पत्नी के साथ प्रेम संबंध था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आरिफ पहले भी उनकी भाभी और एक बच्चे को लेकर भागा था, लेकिन बच्चों की खातिर वे वापस लौट आये थे.

इस घटना के बाद, आरिफ की पत्नी सोनिया मोल्ला ने भी अपने पति और भागने वाली दोनों महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अनिसुर के माता-पिता ने भी आरिफ को सख्त सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel