कोलकाता. सांसद सह तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि आयोग जानबूझकर चुनिंदा सूचनाएं लीक कर रहा है. उनके अनुसार आयोग ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहा है मानो उसने तृणमूल प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाये गये सवालों का बिंदुवार जवाब दे दिया हो, जबकि यह दावा पूरी तरह भ्रामक है.बनर्जी ने इस दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि आयोग की ओर से दी जा रही जानकारी न केवल भ्रामक है, बल्कि सीधे तौर पर झूठ है. उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और वह वास्तव में पारदर्शिता में विश्वास करता है तो उसे तुरंत पूरा सीसीटीवी फुटेज और वह सभी सबूत सार्वजनिक करने चाहिए, जिनका दावा किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चयनित लीक के पीछे आयोग की नीयत संदिग्ध दिखायी देती है और यह उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आयोग को जवाब देने के लिए चाहे जितना समय चाहिए ले सकता है, लेकिन तृणमूल द्वारा पूछे गये पांच मूल सवालों का जवाब देना आवश्यक है. बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास पर्याप्त डिजिटल सबूत मौजूद हैं, जिनसे यह साबित किया जा सकेगा कि कथित लीक के जरिये तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. बनर्जी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चुनाव आयोग को “सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए,
क्योंकि पश्चिम बंगाल और तृणमूल से लड़ाई चुनने से पहले तथ्यों पर ध्यान देना जरूरी है. यदि आयोग के पास अफवाहें और कहानियां फैलाने के लिए ऊर्जा है, तो उसी ऊर्जा का उपयोग पांच सवालों के जवाब देने में किया जाना चाहिए.” उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा कि आयोग के लिए समय अब शुरू होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

