15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश से वापस भारत लौटी सोनाली बीबी से जल्द मिल सकते हैं अभिषेक बनर्जी

सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी उनसे मुलाकात कर सकते हैं.

कोलकाता.लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बांग्लादेश में फंसी सोलानी बीबी और उनका नाबालिग बच्चा शुक्रवार शाम मालदा सीमा से भारत लौट आया. सोनाली वीरभूम की निवासी हैं. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी उनसे मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, दिन और समय अभी तय नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह मुलाकात जल्द हो सकती है.इस पूरे मामले की शुरुआत जुलाई में हुई थी, जब दिल्ली पुलिस ने सोलानी बीबी सहित छह लोगों को कथित रूप से ‘बांग्लादेशी घुसपैठिया’ बताकर गिरफ्तार किया था. सोलानी के पास भारतीय नागरिकता के वैध दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद उन्हें चिन्हित कर बीएसएफ के जरिये बांग्लादेश भेज दिया गया था.

वहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और वे महीनों तक जेल में बंद रहीं. परिवार ने सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी.

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भारत वापस लाने का निर्देश दिया. तृणमूल ने शुरुआत से ही केंद्र सरकार पर कार्रवाई में देरी और संवेदनहीनता का आरोप लगाया. सांसद अभिषेक बनर्जी ने मामले पर लगातार केंद्र को घेरा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बांटने की राजनीति बंगाल की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और 2026 में इसका जवाब देगी. अदालत के आदेश के बाद गृह मंत्रालय पर समय पर कदम नहीं उठाने का आरोप भी तृणमूल ने लगाया. अंतत: लंबी लड़ाई के बाद सोलानी और उनका बच्चा भारत लौट आये. वापसी के बाद सोलानी बीबी ने कहा कि वह बांग्लादेश में बेहद कष्ट में थीं.

भारत लौटने पर उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी मदद के बिना यह संभव नहीं था. इस घटना ने सियासत को और गरमा दिया है. तृणमूल इसे केंद्र की ””””दमनकारी और भेदभावपूर्ण नीति”””” का उदाहरण बता रही है, जबकि भाजपा तृणमूल पर राजनीतिक रंग चढ़ाने का आरोप लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel