20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनाली को अभिषेक ने दिया हर तरह की सहायता का आश्वासन

साथ ही कहा है कि बच्चे के सुरक्षित जन्म के बाद वह उनसे मुलाकात करेंगे.

कोलकाता. गर्भावस्था के दौरान गंभीर संघर्षों से गुजरने वाली बीरभूम की प्रवासी श्रमिक सोनाली खातून के साथ तृणमूल कांग्रेस ने फिर से समर्थन का संदेश दिया है. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोनाली को फोन कर उनके इलाज और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही कहा है कि बच्चे के सुरक्षित जन्म के बाद वह उनसे मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि गर्भवती होने के दौरान सोनाली को केवल बांग्ला भाषा बोलने के आरोप में ‘बांग्लादेशी’ बताकर दिल्ली पुलिस ने पुशबैक कर दिया था. इसके बाद उन्हें बांग्लादेश की जेल में लंबा समय बिताना पड़ा. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सोनाली भारत लौट सकीं. इस बीच, गत बुधवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल नेता बनर्जी ने कहा था कि वह शुक्रवार को सोनाली और उनके परिवार से कोलकाता में मिलेंगे. हालांकि, बाद में सोनाली की शारीरिक स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम टाल दिया गया. बनर्जी ने फोन पर सोनाली से बात की. सोनाली को अभी किसी भी तरह की यात्रा की जरूरत नहीं है और उनका प्राथमिक उद्देश्य सुरक्षित प्रसव होना चाहिए. बनर्जी ने भरोसा दिलाया कि प्रसव से जुड़ी सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद वह स्वयं सोनाली से मुलाकात करेंगे. देश लौटने के बाद सोनाली ने इच्छा जतायी थी कि उनके बच्चे का नामकरण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करें. अब सांसद अभिषेक बनर्जी के सीधे संपर्क और आश्वासन से सोनाली और उनका परिवार काफी उत्साहित और भावुक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel