कोलकाता. साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल की आइएससी (12वीं) की छात्रा आरुषि खेतावत. ने आइएससी (कॉमर्स) में 99.75% अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपरों में अपना स्थान दर्ज कराया है. इस मेधावी छात्रा का कहना है कि उसकी सफलता का श्रेय वह अपने दादा स्व. त्रिलोकचंद खेतावत को देती हैं. इस सफलता में उसके पिता अमित खेतावत और माता ऊषा खेतावत और उसके टीचर्स का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. आगे वह इकोनॉमिक्स में ऑनर्स करना चाहती है. पढ़ाई के अलावा उसे फोटोग्राफी, यात्रा करने, बुक्स पढने का बहुत शौक है. डांस भी उसे पसंद है. इस छात्रा ने इंग्लिश, मैथ्स और अकाउंटस में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इनका परिवार मालदा के कालियागंज का निवासी रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

