7,650 रुपये के नकली नोट बरामद प्रतिनिधि, बशीरहाट. बशीरहाट थाना क्षेत्र के बड़ो जीरकपुर इलाके से नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम सागर दास है. बशीरहाट थाने की पुलिन ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ो जीरकपुर इलाके से उसे दबोचा. बताया जाता है कि सागर उक्त इलाके में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. पुलिस को इसकी कई शिकायतें भी मिल रही थीं. शुक्रवार रात पुलिस की टीम ने बड़ो जिरकपुर इलाके से युवक को दबोचा और पूछताछ के बाद उसकी तलाशी में उसके पास से 7,650 रुपये के नकली नोट बरामद हुए. बरामद नकली नोटों में पांच सौ, 100 और 50 के भी थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर ये भारतीय जाली नोट कहां से आये? युवक का किसी अंतरराष्ट्रीय जाली नोट तस्करी गिरोह से लिंक है या नहीं, पुलिस इसका पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है