विस का मॉनसून सत्र शुरू, दी गयी पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलिसंवाददाता, कोलकाता विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया, जिसके लगभग दो सप्ताह तक चलने की उम्मीद है. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शोक प्रस्ताव पाठ कर सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया. शोक प्रस्ताव के दौरान स्पीकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गये 26 लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके अतिरिक्त दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार, तेहट्ट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा और कालीगंज से विधायक नसिरुद्दीन अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि के समय वरिष्ठ मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष, भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक लाहिड़ी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के विधायक नौशाद सिद्दीकी सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई सदस्य सदन में उपस्थित थे. दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए सदन में एक मिनट का मौन भी रखा गया. सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय सेना के सम्मान में विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा, जिस पर लगभग दो घंटे तक चर्चा होगी और उसके बाद प्रस्ताव को पारित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है