21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुंचुड़ा में ढहा पुराने मकान का एक हिस्सा

चुंचुड़ा में अचानक एक पुराने मकान का हिस्सा धराशाई हो गया. व्यस्ततम सड़क के किनारे यह मकान है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बारिश हो रही थी और उक्त मकान के समीप कोई नहीं था

प्रतिनिधि,हुगली.

चुंचुड़ा में अचानक एक पुराने मकान का हिस्सा धराशाई हो गया. व्यस्ततम सड़क के किनारे यह मकान है. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बारिश हो रही थी और उक्त मकान के समीप कोई नहीं था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि चुंचुड़ा आखन बाजार, चंडीबाबू लेन के पास यह पुराना मकान है. उसके नीचे एक लॉन्ड्री की दुकान है. यह मकान लंबे समय से जर्जर अवस्था में था. मकान के एक हिस्से में एक किरायेदार रहता है, जबकि बाकी के दो मंजिल पूरी तरह परित्यक्त है. किसी भी समय यह घर गिर सकता है, इस आशंका से स्थानीय लोगों ने पहले ही नगरपालिका को सूचित किया था, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. गुरुवार की सुबह मकान का एक हिस्सा गिरने के बाद मौके पर स्थानीय 20 नंबर वार्ड के काउंसिलर समीर सरकार पहुंचे. साथ ही चुंचुड़ा थाने के थाना प्रभारी रामेश्वर ओझा अपने पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक विभाग के लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत गार्डरेल लगाकर सड़क को घेर दिया गया और वहां पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये.

काउंसिलर समीर सरकार ने बताया कि मकान मालिक को नोटिस देकर शेष हिस्से को तोड़ने का निर्देश दिया जायेगा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही मकान का बाकी हिस्सा नहीं गिराया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. लगातार बारिश से मकान की दीवारें कमजोर हो गयी हैं, इसी कारण अचानक दो मंजिला मकान का एक हिस्सा गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel