बारासात. उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा व मछलंदपुर रेलवे स्टेशनों के बीच गोबरडांगा रेल ब्रिज के नजदीक दो रेल लाइनों के बीच में गले में बेल्ट से फंदा लगा हुआ लहूलुहान एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी अनुमानित उम्र 30 के करीब है. रेलवे पुलिस ने जाकर शव बरामद किया. प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे झुग्गियों में रहने वालों ने शव देखा. देखते ही देखते भीड़ जुट गयी थी. पुलिस का मानना है कि कहीं और हत्या कर शव को रेलवे लाइन के पास फेंका गया है. युवक के चेहरे को भी किसी भारी चीज से कुचला गया था. पुलिस को शक है कि सबूत मिटाने के लिए ऐसा किया गया होगा. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर गोबरडांगा थाने और बनगांव जीआरपी के कर्मी पहुंचे थे.
वज्रपात की चपेट में आने से किसान की हुई मौत
बशीरहाट. मटिया थाना के चैता ग्राम पंचायत के केंदुआ दक्षिणपाड़ा इलाके में बुधवार को खेत में काम करते समय वज्रपात से कुद्दुस मंडल (38) नामक एक किसान की मौत हो गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं. इलाके में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

